Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- 31 मई से दिल्ली में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

 


दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- 31 मई से दिल्ली में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया


दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच एक और राहत भरी खबर है। सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे में  1100 के करीब केस आये है।  अब वक्त अनलॉक करने का है। उन्होंने कहा कि आज LG अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की मीटिंग हुई।  इसमें फैसला लिया गया कि धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।  


इसका एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का संचालन आगामी 31 मई से नहीं होगा। बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हुई थी।  इसके बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। एक साथ खोलने पर ऐसा ना हो कि नुकसान हो जाये,एक्सपर्ट की भी राय है की धीरे धीरे खोलना की बेहतर है।  बैठक में तय किया गया अगले हफ्ते से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्टरियों को खोला जाएगा। 


केजरीवाल ने कहा कि दिहाड़ी मजदूर और कंस्ट्रक्शन पर काम करने वाले लोगों के लिए गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा।  हर हफ्ते हम जनता के सुझावों के आधार पर और एक्सपर्ट के विचारों के आधार पर धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे। अगर मामले फिर से बढ़ने लगे तो हमको इस प्रक्रिया को रोकना होगा। 


सभी को एहतियात बरतने की ज़रूरत है।  उन्होंने कहा कि लॉकडाउन मजबूरी में लगाया जाता है हम नहीं लगाना चाहते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील भी की कि जब तक जरूरत ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ