Ad Code

Responsive Advertisement

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड :जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत, कई अधिकारी सस्पेंड, आरोपियों पर 50 हजार का इनाम

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड :जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत, कई अधिकारी सस्पेंड, आरोपियों पर 50 हजार का इनाम



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।  जिनमें गैस बॉटलिंग प्लांट के चार ड्राइवरों की भी मौत हुई है. वहीं तीन शराब के ठेकों को सील किया गया है।  डीएम ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है।  अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार शराब के सेवन से हुए मौतों के मामलों में तीन थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठित की गई है।  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। 


  50-50 हजार का इनाम आरोपियों पर 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठित की गई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए के अर्न्तगत कार्यवाही की जाएगी। एडीजी ने फरार मामले के दो फरार मुख्य आरोपियों ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। तो वहीं, पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।



जिला आबकारी अधिकारी समेत 4 सस्पेंड

घटना के बाद अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय एस भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी आरक्षी अशोक कुमार और आरक्षी रामराज राना को निलंबित कर दिया है। वहीं, सभी के खिलाफ विभागाय कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इस मामले में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मामले में एडीएम प्रशासन को मैजिस्ट्रेटी जांच सौंप दी है।

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड :जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत, कई अधिकारी सस्पेंड, आरोपियों पर 50 हजार का इनाम


5 शराब के ठेके सीज 

वहीं अलीगढ़ जिले के आबकारी अधिकारी का कहना है कि घटना के बाद 5 शराब के ठेकों को सीज कर दिया गया है। जिले में शराब के करीब 500 ठेकों को 24 घंटे तक बंद रखने के आदेश दे दिए गये हैं।  नकली शराब जिले में बनाई जा रही थी. सरकारी बोतलों में रिफलिंग कर ठेकों से शराब बेची जा रही थी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ