Ad Code

Responsive Advertisement

संचिता शर्मा यूपीपीएससी 2020 की परीक्षा की टॉपर बनीं

संचिता शर्मा यूपीपीएससी 2020 की परीक्षा की टॉपर बनीं 

SANCHITA SHARMA


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा 2020 की टॉपर बनी संचिता शर्मा। उन्होंने परीक्षा की तैयारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशल कोचिंग सेंटर (आरसीए) में की। संचिता शर्मा मूल रूप से पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर की रहने वाली हैं। उनके पिता चंद्र शेखर फार्मासिस्ट हैं और माँ लेक्चरर है। उनकी एक बड़ी बहन हैं जो डेंटिस्ट हैं और छोटा भाई वकील है।


 संचिता ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग एवं फिर एमबीए की पढ़ाई की। इसके बाद वह स्टेट PCS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आई।  संचिता ने कहा, 'यह दिन और रैंक मेरे लिए बहुत खास है। मेरे पैरंट्स, बहन और भाई ने मेरे इस मुकाम को पाने के लिए मुझे हमेशा सपोर्ट किया। इस एग्जाम की तैयारी मैंने जामिया के आरसीए में रहकर की, जहां मुझे काफी मदद मिली।


कैसे मिली सफलता 


संचिता पिछले दो सालों से जामिया में रह कर ही परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में भी UP PCS परीक्षा दी थी परन्तु सफलता नहीं मिल पाई थी। संचिता अपनी असफलताओं से निराश नहीं हुई और अगले ही वर्ष एक बार फिर परीक्षा के लिए उपस्थित हुई। इस बार उन्होंने परीक्षा की हर स्टेज के लिए खूब मेहनत की और सफलता हासिल भी की। मेरिट लिस्ट में टॉप पर अपना नाम देख कर संचिता को विश्वास ही नहीं हुआ की उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है और उन्होंने परीक्षा में टॉप किया है। 


परीक्षा की स्ट्रेटेजी 


अपनी तैयारी की रणनीति के बारे में संचिता बताती हैं कि उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई की घंटे नहीं गिने और एक दिन के लिए निर्धारित किये गए सिलेबस को पढ़ने के लिए उन्हें जितना भी समय लगता था वह उतनी ही देर तक पढ़ती थीं। उनका मानना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। सिलेबस में दिए गए हर विषय की गहराई से पढ़ाई की जानी चाहिए। संचिता ने कहा कि मेरे परिवार ने हमेशा पूरा सहयोग दिया है। वहीँ जामिया RCA से भी उन्हें पढ़ाई में काफी मदद ली। कड़ी मेहनत और निरंतरता ही उनकी सफलता है राज़ है और वह दूसरे उम्मीदवारों को भी इसी का पालन करने की सलाह देतीं हैं। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ