लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित ने यूपीपीएससी 2020 की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2020 की परीक्षा में लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित ने दूसरा स्थान प्राप्त करके लखनऊ का नाम रोशन किया है। शिवाक्षी के पिता स्व. कृष्णकांत दीक्षित बैंक मैनेजर थे और मां वीणा दीक्षित टीचर हैं। अभिभावकों ने मेरा हमेशा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया जिससे मैंने लक्ष्य प्राप्त किया। हाईस्कूल स्प्रिंगडेल व लामार्ट से इंटर किया है। प्रशासनिक अधिकारी बनने में स्कूल ने भी काफी मार्गदर्शन व प्रेरणा दी।
शिवाक्षी दीक्षित की पढ़ाई
शिवाक्षी दीक्षित ने लखनऊ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद शिवाक्षी दीक्षित ने दिल्ली का रुख किया जहां, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉर्म (ऑनर्स) में स्नातक किया। इसके बाद शिवाक्षी ने इकोनॉमिक्स से परास्नातक शुरू किया और पीसीएस की तैयारी भी जारी रखी।
प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा
शिवाक्षी ने बताया कि , शुरुआत से ही मेरी इच्छा प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी। उसी को लक्ष्य बनाकर मैंने तैयारी की। एसडीएम के पद पर चयन हुआ है। मेरा लक्ष्य सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारना है। लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग से काम करना चाहती हूं क्योंकि इस पर बहुत फोकस होकर काम करने की जरूरत है। मेरा आईएएस में भी इंटरव्यू प्रस्तावित है, अगर सफल हुई तो उस क्षेत्र में भी बेहतर करने का प्रयास करूंगी। शिवाक्षी ने बताया की मैंने एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी, रिवीजन पर ध्यान दिया और करेंट अफेयर्स पर फोकस बनाये रखा।
0 टिप्पणियाँ