Ad Code

Responsive Advertisement

Delhi-Meerut Expressway आज से शुरू, सिर्फ 60 मिनट में मेरठ !

 Delhi-Meerut Expressway आज से शुरू, सिर्फ 60 मिनट में मेरठ !

DELHI MEERUT EXPRESSWAY



दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 1 अप्रैल से यानी आज से  वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। कुछ दिन तक ट्रायल के बाद इसका विधिवत् उद्घाटन किया जाएगा। बताया गया कि एक्सप्रेसवे शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी 60 मिनट में तय की जा सकेगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाकी बचे दो हिस्सों को आज से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। वैसे तो इस एक्सप्रेसवे को 31 मार्च को खोला जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण एक्सप्रेसवे खोलने की तिथि को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। 


 रूट ये रहेगा 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों का सफर आसान होगा. दिल्ली से मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर के साथ उत्तराखंड के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली अक्षरधाम से नोएडा मोड़- गाजीपुर मुर्गा मंडी- इंदिरापुरम- डूडा हेडा- डासना- ईस्टर्न पेरिफेरल को कनेक्ट करेगा.





 जानिए क्या है खासियत


  1. सराय काले खां से डासना तक ये 14 लेन का है जबकि डासना से मेरठ तक 6 लेन हैं
  2. दिल्ली से मेरठ पहले ढाई घंटे में पहुचते थे अब 60 मिनट में पहुचेंगे
  3. एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा और कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा रखी गई है.
  4. दोनों तरफ 5-5 टोल बूथ बनाए गए हैं, हर बूथ के बीच 100 मीटर का अंतर
  5. डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे में 72 कैमरे लगाए गए हैं
  6. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए डासना में 5-5 लेन बनाई गई हैं
  7. डासना से मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है जिसमें 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं
  8. 8-10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेसवे की हर लेन के ऊपर डिस्पले लगी होंगी, जिसमें गाड़ी की रफ्तार देखी जा सकेगी
  9. जाम या रेड लाइट का सामना नहीं करना पड़ेगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ