Ad Code

Responsive Advertisement

मोहित रावत UPPSC परीक्षा 2020 में तीसरा स्थान हासिल किया, जानें परीक्षा की स्ट्रेटेजी

 


मोहित रावत UPPSC परीक्षा 2020 में तीसरा स्थान हासिल किया, जानें परीक्षा की स्ट्रेटेजी 

MOHIT RAWAT


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा 2020 में  तीसरे स्थान पर हरियाणा के रहने वाले मोहित रावत ने हासिल किया है। हरियाणा पलवल के रहने वाले मोहित रावत इस उपलब्धि पर उनके परिवार काफी खुशी है। मोहित रावत के पिता किसान परिवार से संबंध रखते हैं।  वह सिंचाई विभाग से सुपरवाइजर के पद पर रिटायर हुए हैं।  मोहित के चाचा सिंचाई विभाग में एक्शन के पद पर तैनात है परिवार के सभी लोगों को मोहित की इस कामयाबी पर गर्व है। 


 मोहित की स्कूलिंग 


मोहित रावत की स्कूलिंग कई अलग-अलग स्कूलों से हुई है। बारहवीं कक्षा उन्होंने फरीदाबाद के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल से पास की। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस के लिए यह उनका दूसरा चरण था जिसमें उनको सफलता मिली है। साढ़े 3 साल की मेहनत के बाद उनको यह सफलता मिली है।




प्रशासनिक सेवा की तैयारी साल 2017 में की 

मूल रूप से हरियाणा पलवल के गांव बहीन के रहने वाले मोहित रावत ने साल 2017 से प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी शुरू की थी।  साल 2015 में मोहित रावत ने आईआईटी मंडी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की लेकिन UPSC में उनको कामयाबी नहीं मिली. मोहित रावत की स्कूलिंग अलग-अलग स्कूलों से हुई। 


परीक्षा की स्ट्रेटेजी 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में PCS के लिए यह उनका दूसरा चरण था जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की। करीब साढ़े तीन साल की मेहनत के बाद उनको यह सफलता मिली। मोहित ने बताया कि UPPCS के लिए वो रोजाना लगभग 10 घंटे पढ़ाई करते थे।  मोहित ने अपनी इस कामयाबी के पीछे परिवार का हाथ बताते हुए कहा कि परिवार से उनको हमेशा मोटिवेशन मिला।  इस तैयारी के दौरान परिवार की तरफ से कभी उनको कोई कमी महसूस नहीं होने नहीं दी गई।  उन्होंने कहा कि प्रयास और मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की जा सकती है और यही उनकी कामयाबी का मंत्र भी है। 



यूपीएससी में दो बार हुए असफल


उन्होंने कहा कि यूपीएससी में दो बार विफल रहने के बाद इस बार प्री और मेंस वह क्लियर कर चुके हैं और इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं इसी बीच उनका  यूपीपीसीएस क्लियर हो गया है।  अपनी सफलता पर खुश होते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कई मामलों में दूसरे देशों से पीछे हैं और वह प्रशासनिक सेवाओं में रहकर लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं।  और इसी उद्देश्य के साथ प्रशासनिक सेवा में आया हूं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ