कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना संक्रमित, प्रियंका गांधी होम क्वारंटीन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के हस्बैंड रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि प्रियंका गांधी जांच में निगेटिव पाई गई हैं. लेकिन उन्होंने खुद को विधानसभा चुनावों के प्रचार से अलग कर लिया है. सभी चुनावी सभाएं रद्द कर प्रियंका गांधी होम क्वारंटीन हो गई हैं. ये जानकारी ट्वीटर के जरिए देते हुए प्रियंका ने कहा कि इस असुविधा के लिए मैं माफी मांगती हूं, मैं कांग्रेस विजय की कामना करती हूं. वह डॉक्टरों की सलाह के बाद सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगी. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा देश के जाने माने बिजनेसमैन हैं.
प्रियंका ने आगे लिखा मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं, मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.’ गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम में प्रचार करने वाली थीं, जबकि कल वो तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर जाने वाली थीं .
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रियंका गांधी ने मांगी माफी
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्विटर पर एक वीडियो वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कारण वह असम, केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगी है.
0 टिप्पणियाँ