Akshay Kumar Corona Positive : अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित , सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी जानकारी
Covid-19 in Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) से लगातार कोविड-19 (Covid-19) को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. ताजा खबर आ रही है कि खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट पर लिखा
अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आप सभी को इस बात की जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं इस समय घर पर आइसोलेट हूं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट भी ले रहा हूं। मैं आप सभी से ये गुजारिश करना चाहता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी लोग अपना टेस्ट करवा लें. मैं बहुत जल्द ही ठीक होकर वापसी करूंगा।
अक्षय कुमार राम सेतु फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है। रामसेतु में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। अक्षय ने लिखा, 'फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट का रोल प्ले कर रहा हूं।'
मुंबई में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी
हर दिन के साथ महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वायरस की चपेट में अभी तक तमाम सेलेब्स आ चुके हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आमिर खान ने भी कोरोना की पुष्टी की थी।
0 टिप्पणियाँ