दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव
Delhi University (File Photo) |
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen’s College, Delhi University) के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कॉलेज परिसर में नियमों को सख्त कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन के अगले आदेश तक कॉलेज की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन के वर्गीज ने बताया, “कॉलेज के 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉलेज के डीन ने कोविड प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने के साथ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की हैं।
ये खबर सामने आते ही सभी कॉलेज को बंद कर दिया गया है। ये रोक तब तक रहेगी जब तक कि कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश नहीं आता। मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट स्टीफन कॉलेज के स्टूडेंट्स का एक ग्रुप जिसमें कुछ होस्टलर्स भी शामिल थे, सभी डलहौजी ट्रिप पर गए थे। दिल्ली वापसी होने पर छात्रों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
देश की राजधानी की बात करें तो यहां बीते 23 घंटे में 3594 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले हैं। इस दौरान 14 मरीजों ने अपनी जान गवाई। आपको बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को एक दिन में 4067 नए मामले सामने आए थे, एक दिन में मौत का आंकड़ा 12 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई। तो वहीं, 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है।
0 टिप्पणियाँ