Ad Code

Responsive Advertisement

मुंबई के सिद्धांत मुखर्जी (Siddhant Mukherjee) ने जेईई मेन परीक्षा किया टॉप

मुंबई के सिद्धांत मुखर्जी (Siddhant Mukherjee) ने जेईई मेन परीक्षा किया टॉप



Siddhant Mukherjee


जेईई मेन(JEE Main) परीक्षा में मुंबई (Mumbai) अंधेरी का लड़का  सिद्धान्त मुखर्जी (Siddhant Mukherjee) नेशनल टॉपर के रूप में उभरा. वह देश के छह छात्रों और राज्य में एकमात्र छात्र हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षण में 100 प्रतिशत का स्कोर हासिल किया है.


देश भर में केवल 6 बच्चे ही जेईई मेन (JEE Main) फरवरी परीक्षा में 100 परसेंटाइल (100 Percentile) लेकर आए हैं. जिनमें सिद्धांत भी शामिल है. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र स्टेट के टॉपर भी रहे हैं. वे दो सालों से कोटा में है.

सिद्धांत मुखर्जी की स्ट्रेटेजी 

सिद्धांत ने इंटरव्यू में ये बताया कि आईआईटीयन बनने का सपना लेकर वह 2019 में 11वीं कक्षा में कोटा (kota) आए थे. क्योंकि किसी शहर से इतने सेलेक्शन नहीं होते, जितने कोटा से होते हैं. पूरे देश के स्टूडेंट्स (Students) यहां आते हैं.


 उन्होंने ने बताया कि जेईई मेन की तैयारी के लिए एनसीईआरटी (NCERT) पर गहराई से फोकस किया. सबसे ज्यादा एक्यूरेसी पर ध्यान दिया. कोटा में कॉम्पिटिशन अच्छा है और टीचिंग मैथड परफेक्ट है. लॉकडाउन के दौरान मेरी ऑनलाइन क्लासेज जारी रही, जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए निरंतरता बनी रही.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ