भोपाल (Bhopal) में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, हादसे में तीन लोग घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बड़वई गांव शनिवार को एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। अभी यह सामने नहीं आया है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग है या विमान क्रेश हुआ है।इस हादसे में विमान में सवार तीन पायलटों को हल्की चोटें आई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
आपको बता दें कि विमान भोपाल से गुना जा रहा था। रास्ते में एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में क्रैश हो गया। विमान में तीन पायलट सवार थे। इस विमान को कैप्टन अश्विनी शर्मा उड़ा रहे थे। विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था।
अच्छी बात यह रही कि विमान में गिरने के बाद आग नहीं लगी, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विमान में क्या तकनीकी खराबी आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि विमान का इंजन बंद हो गया था।
0 टिप्पणियाँ