Ad Code

Responsive Advertisement

JEE Main result 2021: Rohit Kumar of Sikar in Rajasthan had scored 99.989 percentile

 

JEE Main result 2021: Rohit Kumar of Sikar in Rajasthan had scored 99.989 percentile

jee mains march result 2021


JEE Main Result 2021: राजस्थान के सीकर के रोहित कुमार ने फरवरी के सत्र में संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) में 99.989 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । अपनी रैंकिंग में और सुधार करने के लिए उत्सुक, कुमार ने मार्च सत्र में फिर से प्रदर्शन किया और 100 प्रतिशत का स्कोर बनाकर 12 टॉपर्स में से एक बन गए। रोहित  भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर के छात्र है।  रोहित सीकर के लक्ष्मण का बास का निवासी है। रोहित ने केवीपीवाई में ऑल इंडिया 159वीं रैंक हासिल की है।

उन्होंने कहा, 'मैंने मार्च सत्र में यह जांचने का प्रयास किया कि क्या मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकता हूं। जेईई मेन टॉप करना एक सपना सच होता है।


एलन कोचिंग सीकर के रोहित कुमार ने जेईई मेन मार्च अटेंप में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। उन्होंने बताया कि आईसीएसई की 10वीं बोर्ड में मुझे राजस्थान टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन टॉप किया तो पढ़ाई ही एकमात्र फोकस बन गई। ध्यान न भटके इसलिए रोहित स्मार्ट फोन भी इस्तेमाल नहीं करते। परिवार में शादी या अन्य फंक्शन हुए तो उसमें भी शामिल नहीं हो पाए।


माता विमला व पिता बलबीरसिंह का भी रोहित की सफलता में बढ़ा योगदान है। पिता का ट्रांसफर पल्लू हनुमानगढ़ हो गया था। जेईई मेन फरवरी अटेंप में बेटे की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए मां ने अवकाश लिया। पति-पत्नी में से कोई एक हमेशा घर में रहता था। आईसीएसई बोर्ड एग्जाम में दादा भीमसिंह रोहित के पास रहते थे। बलबीरसिंह चाहते थे कि वे इंजीनियर बनें लेकिन गांव में स्कूल में साइंस नहीं होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया। काफी संघर्ष कर प्रिंसिपल पद तक पहुंचे।


इन्हीं संघर्षों के बारे में हमेशा रोहित को बताते रहते थे। आज उनके बेटे ने गांव लक्ष्मणा का बास का नहीं बल्कि सीकर जिले का देशभर में नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बताया कि 7वीं कक्षा से ही बेटे को साइंस ओलंपियाड के एग्जाम दिलवाए।



रोहित की परीक्षा की स्ट्रेटेजी 

रोहित बताते हैं कि फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीनों विषयों को ही पूरा समय दिया, लेकिन फिजिक्स पर थोड़ा ज्यादा फोकस दिया। रोहित ने बताया कि मेरी रूचि आईआईटी की ओर थी। जिस पर एलन सीकर ज्वाइन किया। एचसी वर्मा की फिजिक्स की बुक, शशिभूषण की फिजिक्स की बुक्स से तैयारी करता था। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में लेखक एमएस चौहान को फॉलो करता था। इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में संगेज पब्लिकेशन व फिजिकल केमिस्ट्री में एन अवस्थी की बुक्स से तैयारी की।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ