Ad Code

Responsive Advertisement

JEE Main 2021: Uttar Pradesh state topper Pal Agarwal secured 99.9 percentile


JEE Main 2021: Uttar Pradesh state topper Pal Agarwal secured 99.9 percentile


JEE Main 2021: Uttar Pradesh state topper Pal Agarwal secured 99.9 percentile


उत्तर प्रदेश के  गाजियाबाद की रहने वाली पल अग्रवाल (Pal Aggarwal) ने हाल ही में, जेईई मेंस (JEE Mains) में पहली कोशिश में ही में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उन्होंने गाजियाबाद का नाम रोशन कर दिया है । पल अग्रवाल (Pal Aggarwal) गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाई करती हैं। पल के पिता विशाल अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और उनकी माता राखी अग्रवाल एक साइक्लोजिस्ट हैं। पल अग्रवाल अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने ने बताया कि वह पिछले चार साल से जेईई मेन की तैयारी कर रही हैं।



एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक 


आपको बता दें, 17 वर्षीय पल अग्रवाल ने अखिल भारतीय महिला वर्ग में रैंक 4 प्राप्त की। पाल को डांसिंग बहुत पसंद है, एक अंतरिक्ष यात्री बनने की इच्छा रखते हैं, और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक भी करना चाहते हैं।एक अंतरिक्ष यात्री बनने की इच्छा रखते हैं, और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक भी करना चाहते हैं।


खगोलयात्री का शौक हैं पल अग्रवाल


पल अग्रवाल ने बताया कि इस सफलता को हासिल करने के लिए उनके टीचर और माता - पिता का काफी सहयोग रहा, जो वो लोग मुझे  समय-समय पर मोटिवेट करते रहे हैं. अग्रवाल ये सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो खगोलयात्री बनना चाहती हैं. मुझे उत्तर भारतीय खाना बहुत पसंद है। मेरी किताबें और मेरा परिवार मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता हूँ।  क्योंकि जब मैं डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम से मिला, तो उन्होंने मुझे अपने अनमोल आशीर्वाद के साथ दिया।



सोशल मीडिया से रहीं दूर


पल अग्रवाल  ने बताया कि वो सोशल मीडिया से काफी दूर रहीं,साथ ही मेरी माता मुझे हमेशा पढ़ाई के लिए मोटीवेट करती रहीं , उसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को सोशल मीडिया जैसी चीजों से शुरू से दूर रखा। मेरी इस कामयाबी के पीछे मां का भी अहम रोल है.







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ