Ad Code

Responsive Advertisement

एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ड्रग्स (Drugs) केस में एनसीबी(NCB) ने किया गिरफ्तार

एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ड्रग्स (Drugs) केस में एनसीबी(NCB) ने किया गिरफ्तार

ACTOR AZAJ KHAN ARRESED IN DRUGS CASE


एजाज खान(Ajaz Khan) को ड्रग्स केस में एनसीबी(NCB) ने गिरफ्तार किया था और अब कोर्ट ने एजाज को 3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार को जब एजाज राजस्थान से मुंबई लौटे इसके बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में लिया था. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.


वहीं कोर्ट में पेशी से पहले एक्टर ने कहा था कि घर से रेड के दौरान 4 नींद की गोली मिली है. पत्नी का मिसकैरियेज हुआ जिसके बाद पत्नी डिप्रेशन में थी वो टेबलेट लेती थी.


दरअसल, एक्टर एजाज खान का नाम ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए ड्रग्स माफिया फारुख बटाटा के बेटे सादाब बटाटा और उसके साथी शाहरुख खान से पूछताछ में सामने आया था, जिन्हें पिछले शुक्रवार को NCB ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने पूछताछ में बताया था कि उनके इस ड्रग्स गिरोह में अभिनेता एजाज खान भी शामिल है, जो बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई करता है.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि एक्टर ऐसे मुसीबत में फंसे हों. पिछले साल वह फेसबुक पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने की वजह से गिरफ्तार हुए थे. उस समय उन्हें धारा 153A सेक्शन के तहत गिरफ्तार किया था.


इसके पहले भी जेल जा चुकें हैं 


इससे पहले 2018 में मुंबई में वह ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे. उन्हें बेलापुर होटल से गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले पर एजाज ने कभी कोई कमेंट नहीं किया.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ