महाराष्ट्र के पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लगने से 448 दुकानें जलकर हुई खाक
Pune Fashion Street Fire |
महाराष्ट्र में पुणे के कैंप इलाके में फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लग गई। स्ट्रीट मार्केट में आग लगने से काफी तेज धुंआ उठने लगा। दमकल कर्मियों की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में पुणे का फैशन स्ट्रीट बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया। अधिकारी ने कहा कि लगभग 448 छोटी दुकानें जलकर राख हो गईं क्योंकि आग बड़ी तेजी से पूरे इलाके में फैल गई।
पुणे में एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं। अधिकारी ने कहा कि सड़क की भारी भीड़ के कारण दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, छावनी क्षेत्र से रात 9:30 बजे मदद के लिए कॉल आया था। आग तेजी से पूरे बाजार में फैल चुकी थी। 50 से अधिक अग्निशामकों, 16 फायर टेंडरों और 10 अन्य अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए। रात के करीब एक बजकर 10 मिनट पर स्थिति नियंत्रण में आई। हालांकि, लगभग 448 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुणे का फैशन स्ट्रीट खासा मशहूर बाजार और शॉपिंग के लिए लोगों की खासी पसंदीदा मार्केट है यहां दुकानें काफी घने तरीके से बसी हुई हैं जिसके चलते आग को फैलने में देर नहीं लगी।
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी आग की घटना है जो छावनी क्षेत्र से रिपोर्ट की गई है। 16 मार्च को पुणे के शिवाजी मार्केट में भी भीषण आग लग गई थी। इस घटना के बाद कम से कम 25 दुकानें जल गईं।
0 टिप्पणियाँ