Ad Code

Responsive Advertisement

जेईई मेन टॉपर 2021:दिल्ली के प्रवर कटारिया ने 100 प्रतिशत का स्कोर बनाया

 जेईई मेन टॉपर 2021:दिल्ली के प्रवर कटारिया ने 100 प्रतिशत का स्कोर बनाया






जेईई मेन 2021 (JEE Main Exam 2021) के परीक्षा परिणाम आ चूका है.  इस परीक्षा में 6 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है वहीं दिल्ली के प्रवर कटारिया ने भी जेईई मेंस 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर्स  की सूचि नाम दर्ज करवा दिया है.  प्रवर कटारिया दिल्ली के विकास पुरी का रहने वाला हैं.  कटारिया 12वीं की क्लास में पड़ता है जो कि इस साल 12वीं के बोर्ड की परीक्षा देंगे. प्रवर के माता - पिता पेशे से डॉक्टर हैं.

प्रवर की पढ़ाई करने  की रणनीति 

प्रवर ने अपने इंटरव्यू देते समय ये बताया कि वो रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. प्रवर ने बताया कि  उनका रसायन शास्त्र कमजोर था , इसलिए उन्होंने अपना अधिकांश समय इस विषय के लिए समर्पित किया और संयुक्त प्रवेश परीक्षा से पहले इस पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। मैथ्स और फिजिक्स उनके मजबूत बिंदु थे और इसलिए उन्होंने कम निवेश नहीं किया, बल्कि दोनों में काफी समय लगा। जब अध्ययन नहीं किया गया, तो वह अपनी एकाग्रता बढ़ाने और तरोताजा महसूस करने के लिए लंबे समय तक चलता रहा।

प्रवर परीक्षा क्रैक करने श्रेय अपने टीचर को दिया 

प्रवर अपने शिक्षकों को सारा श्रेय देते हैं जो उनके प्रति बहुत सहयोगी थे और जब भी उन्हें उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता होती थी, उनका मार्गदर्शन करते थे. उसे लगता है कि उसके सभी शिक्षकों ने उसकी उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


भविष्य में, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे से अपनी B.Tech की डिग्री हासिल करना चाहता है, और इसके लिए वह पहले ही जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में अपनी आँखें सेट कर चुका है. IIT JEE परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ