Ad Code

Responsive Advertisement

 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप


 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप


UPSC Civil Services Result 2019: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप



संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं.


यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे. इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया. रिजल्ट में पास होने वाले कुल 829 उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट के लिए पत्र भेजा जाएगा. अगर कैटेगरीवाइज रिजल्ट की बात करें तो इस साल 304 जनरल कैटेगरी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, एससी 129, एसटी के 67 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा क्लीयर की है.


ये हैं UPSC 2019 के टॉप 10 उम्मीदवार
1. 6303184 - प्रदीप सिंह
2. 0834194 - जतिन किशोर
3. 6417779 - प्रतिभा वर्मा
4. 0848747 - हिमांशु जैन
5. 0307126 - जयदेव सी एस
6. 5917556 - विशाखा यादव
7. 4001533 - गणेश कुमार भास्कर
8. 0418937 - अभिषेक सर्राफ
9. 6303354 - रवि जैन
10. 0712529 - संजित महापात्रा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ