Ad Code

Responsive Advertisement

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त



पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है। नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली है। पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। आनन-फानन में प्रशासन को खबर दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।


 


#Punjab #Aircraftcrash #airforce #indianairforce #MIg-29crash #


#IAFMiG-29Crash


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ