नोएडा में बच्चों में संदिग्ध कोरोना वायरस के खौफ से हड़कंप, स्कूल बंद किया गया
नोएडा में खतरनाक हो चुके कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां एक नामी स्कूल के बच्चों में वायरस के संदिग्ध लक्ष्ण मिलने के बाद स्कूल को आनन-फानन में बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक तकरीबन पांच बच्चों में कोरोना वायरस पाये जाने की बात फैली। हालांकि बाद में सैंपल एकत्रित किये गये। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये कोरना वायरस है या कुछे और।
एहतियात के तौर पर पूरे स्कूल को सैनीटाइज किया जा रहा है। फिलहाल स्कूल बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को दिल्ली के मयूर विहार में बच्चे की जन्मदिन की पार्टी रखी गयी थी, जिसमें 25 लोग शामिल हुए थे, जिसमे से नोएडा के 2 परिवार से 5 लोग शामिल हुए थे। जिसमे 3 बच्चे और 2 अभिभावक हैं। पार्टी के बाद बिजनेसमैन को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।
टेस्ट के लिये भेजा गया है सैंपल
गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने जानकारी दी की पार्टी में शामिल हुए 5 लोगों के घरों में जाकर सैंपल लेकर नेशनल सेंटर डीजीज कंट्रोल में भेजा गया है। संदिग्ध को आइसोलेट किया गया है। जांच रिपोर्ट 2 से 3 घंटे में जारी की जाएगी। सभी कंपनियों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए।
0 टिप्पणियाँ