मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम बीएन सिंह को लगाई फटकार।
नोएडा में कोरोनावायरस के मरीज़ 37 हुए।
योगी आदित्यनाथ ने डीएम और सीएमओ को डांट।
नोएडा । यूपी (UP) में सबसे ज़्यादा हालात गौतमबुद्धनगर के खराब हैं. अभी तक 33 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. नोएडा (Noida) के हालातों को देखते हुए ही आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) नोएडा पहुंचे. अधिकारियों संग मीटिंग की,लेकिन इंतजा़मों को देखकर खासे खफा हुए. इसके लिए उन्होंने सीएमओ (CMO) और डीएम को ज़िम्मेदार ठहराया. मीटिंग के दौरान सीएम ने गौतमबुद्धनगर के सीएमओ और डीएम से कहा कि आप खामोश रहो, यहां के हालात आपकी वजह से ही बिगड़े हैं. आप लोगों ने वक्त रहते उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जहां से केस बढ़ना शुरु हुए थे.
सीएम योगी ने नोएडा अधिकारियों संग मीटिंग की और नोएडा के हालात का जायज़ा लिया. डीएम ने बताया कि अभी तक 33 केस पॉजिटिव सामने आए थे. तीन ठीक होकर चले गए और बाकी अभी अलग-अलग अस्पताल में हैं. लेकिन 30 में से अकेले 19 केस सीज़फायर कंपनी से जुड़े कर्मचारियों के हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसी कंपनी से पॉजिटिव केस बढ़ना शुरु हुए थे. इसी के चलते रविवार को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कुछ दिन पहले कंपनी के एमडी विदेश से लौटे थे. वहीं जॉन नाम का एक ऑडिटर भी ब्रिट्रेन से आया था.
प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है. तैनाती के दौरान, ऐसे अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है जो किसी दूसरे राज्यों से हैं और उनका सर्विस कैडर उत्तर प्रदेश है. इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो छुट्टियों में गृह राज्य गए थे और लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ सके. ऐसे अधिकारियों को उस राज्य में मौजूद यूपी मूल के लोगों की मदद करने के लिए कहा गया है.
#Yogiadityanath #NoidaDM #DMNoida #DMBNSingh #NoidaNews #CoronaVirus Update #Noidacoronanews #NoidaLockDown
0 टिप्पणियाँ