Ad Code

Responsive Advertisement

VIDEO: अक्षरा सिंह ने होली के पहले मचाई धूम, यूट्यूब पर छाया 'सीक्रेट रोमांस'


VIDEO: अक्षरा सिंह ने होली के पहले मचाई धूम, यूट्यूब पर छाया 'सीक्रेट रोमांस'


 दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) वैसे तो पूरे साल लोगों के दिलों पर छाई रहती हैं। आए दिन उनकी नई-नई फिल्में और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब उनका एक होली सॉन्ग 'प्राइवेट रोमांस (Private Romance)' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वैसे तो भोजपुरी होली गाने हर साल इस त्योहर की रंगत बढ़ाते हैं लेकिन अक्षरा सिंह का यह नया गाना होली के पहले ही वायरल हो चुका है ।



अक्षरा सिंह ने इस गाने को हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। हाल ही में उनके गाने 'कॉल करें क्या' ने व्यूज के रिकॉर्ड तोड़े वहीं उसके तुरंत बाद उनका गाना 'प्राइवेट रोमांस' होली पर धूम मचा रहा है। इस गाने के वीडियो में अक्षरा का अंदाज पुराने होली गीतों की तुलना में काफी अलग है। देखिए यह वीडियो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ