Ad Code

Responsive Advertisement

UP STF ने भर्ती के नाम पर ठगने वाले सेना के दो जवानों को किया गिरफ्तार


UP STF ने भर्ती के नाम पर ठगने वाले सेना के दो जवानों को किया गिरफ्तार



लखनऊ. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने भर्ती के नाम पर ठगने वाले सेना के दो जवानों (2 Army Personal) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने लखनऊ (Lucknow) के कैंट इलाके से ये गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार सेना के जवानो के नाम रोहित पांडेय और रंजीत सिंह हैं.


पता चला कि सेना भर्ती के दौरान मेडिकल परीक्षा में टेंपरेरी अनफिट करार दिए गए कैंडीडेट को पास कराने का झांसा दे ये लोग ठगी करते थे. ये लोग लखनऊ और अमेठी में भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को फंसाते थे. एसटीएफ को पता चला कि हर कैंडीडेट से मोटी रकम लेने के लिए इन्होंने लखनऊ में अड्डा बना रखा था. ये बेस कमांड अस्पताल, लखनऊ में रि-मेडिकल के नाम पर रक़म लेते थे.


हर कैंडीडेट को ये 4 लाख रुपये में पास करवाने का झांसा देते थे. एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार जवान रोहित पांडेय और रंजीत सिंह के पास से एक सफारी गाड़ी और अभ्यर्थियों की मार्कशीट बरामद की है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ