Ad Code

Responsive Advertisement

UP: कल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, किसानों को भी देंगे सौगात

UP: कल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, किसानों को भी देंगे सौगात



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. वह राज्य में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वह प्रयागराज में 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन करने के साथ ही चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे. आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे से मिल जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से बुंदेलखंड देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा. 


साल 2022 में बनकर तैयार होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
करीब 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बनने से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों के करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 14849.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह एक्सप्रेसवे अभी चार लेन का होगा और भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है. इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए अब तक 95 फीसदी से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की डेडलाइन 2022 है.


10,000 किसान उत्पादक संगठनों की करेंगे शुरुआत 
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट से ही देशभर में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे. करीब 86 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं, जिनके पास देश में औसतन जोत क्षेत्र 1.1 हेक्टेयर से भी कम है. किसानों की आय दोगुना करने (डीएफआई) की रिपोर्ट में 2022 तक 7,000 एफपीओ के गठन की सिफारिश की गई है. 


केंद्र सरकार ने अगले 5 साल में किसानों के लिए भारी उत्पादन के कारण लागत में बचत सुनिश्चित करने के लिए 10,000 नए एफपीओ का गठन करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रकूट आगमन के मद्देनजर बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों का जायजा लेने वहां गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार यह कह चुके हैं कि शौर्य, संस्कार और परंपरा की धरती बुंदेलखंड आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का स्वर्ग होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ