Ad Code

Responsive Advertisement

थप्पड़ प्रमोशन: तापसी पन्नू ने आउटफिट्स के मामले में बरती है किफायत, कपड़े रिपीट करती आईं नजर


थप्पड़ प्रमोशन: तापसी पन्नू ने आउटफिट्स के मामले में बरती है किफायत, कपड़े रिपीट करती आईं नजर



बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'थप्पड़' के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। क्रिटिक के साथ-साथ दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर थप्पड़ के प्रमोशन के दौरान वह अपने लुक से हर किसी को अपना फैंस बनाने में कामयाब हो गई हैं। तापसी पन्नू इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने आउटफिट्स को रिपीट करने में कोई भी गुरैज नहीं करती हैं। प्रमोशन के दौरान वह अपने पुराने आउटफिट्स को एकदम अलग लुक में कैरी करते हुए नजर आईं। जिन्हें देखर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। देखें कुछ ऐसे ही तापसी के कुछ लुक। 


तापसी पन्नू के इस लुक को देख लीजिए उन्होंने किस तरह कैरी किया। जहां पहले लुक की बात करें तो उन्होंने Amrich कलेक्शन की ब्लू कलर की लॉंग जैकेट को ड्रेस के रूप में पहना है। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन हुप्स पहने हुए नजर आईं। 



वहीं दूसरे लुक की बात करें तापसी ने व्हाइट शर्ट और चैक्ड पैंट के साथ इस ब्लू जैकेट को ओपन करके कैरी किया। जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आईं। इस लुक में भी एक्ट्रेस से हाई बन और हुप्स पहने। 


शॉर्ट जैकेट
थप्पड़ के प्रमोशन के दौरान तापसी ने अपने पुराने लुक से कुछ न कुछ आउटफिट्स लेटेस्ट लुक में जरूर कैरी किया। इस लुक की बात करें तो तापसी ने शॉर्ट जैकेट कैरी की। 


जहां एक लुक में तापसी ने Amric कलेक्शन से क्लासिक हैंड क्रॉफ्ट रुना ड्रेस क साथ लकीर ट्राउजर और डेमी क्राप जैकेट कैरी की। इस लुक के साथ तापसी ने एंटिक चोकर और मेसी हाई बन बनाया। 


 


#Bollywoodnews #Taapseepannu 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ