Ad Code

Responsive Advertisement

शाहिद कपूर ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, सामने आई Inside तस्वीरें

शाहिद कपूर ने परिवार और दोस्तों संग मनाया बर्थडे, सामने आई Inside तस्वीरें



39 साल के हो जाने पर अभिनेता शाहिद कपूर ने अपना बर्थडे चंडीगढ़ में सिलेब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी में उनकी पत्नी, कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. इस मौके के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें अभिनेता परिवार और दोस्तों के बीच केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिनेता को जन्म दिन की बधाइयां मिल रही हैं.



इंस्टाग्राम पर अपलोड किये गये वीडियो में शाहिद केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी खड़ी हुई हैं. साथ ही अभिनेता पंकज कपूर भी तालियों से बेटे का बर्थ डे जश्न मना रहे है.


बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर शाहिद कैजुअल ब्लैक और व्हाइट हुडी पहने हुए हैं. जबकि उनकी पत्नी ब्लैक कलर के पैंट और व्हाइट कलर के धारीदार जैकेट में हैं. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने पति का बर्थ डे सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा किया है. तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो पर मीरा ने कैप्शन दे कर अपने पति को जन्मदिन की शुभकामना दी है.


शाहिद कपूर इन दिनों 'जर्सी' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. तेलुगू फिल्म की हिंदी रिमेक जर्सी में शाहिद क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे. इससे पहले शाहिद कबीर सिंह में नजर आ चुके हैं. समीक्षकों और दर्शकों का फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर उनके कैरियर ग्राफ में ऊंची छलांग लगाने का काम किया.


 


#Sahidkapoor #bollywoodnews #sahidkapoorbirthday #mirakapoor #boolywoodactor #अभिनेताशाहिदकपूर 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ