ऑफिस न जाने के बहाने, जानिये कैसे
दिल्ली: नया वित्त वर्ष अप्रैल से शुरू होने वाला है. ज्यादातर ऑफिस में अप्रैल से नई छुट्टियां जारी होती हैं. ऐसे में मार्च में नौकरीपेशा लोग अपनी पेंडिंग छुट्टियां खत्म करने की पूरी कोशिश करते हैं. जाहिर है, इसके लिए बहानेबाजी का भी सहारा लिया जाता है. ऐसे में अब बॉसेस के पास नियमित तौर पर कर्मचारियों के मैसेज आना शुरू हो जाते हैं. अमूमन लोग छुट्टी मांगने के लिए जिन बहानों का सहारा लेते हैं, उनके बारे में आज हम आपको बताते हैं.
1. अचानक बुखार हो गया है (लूज मोशन भी एक ऑप्शन है)
अचानक बुखार होना और (लूज मोशन होना) दस्त लगना इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. ज्यादातर लोग छुट्टी लेने के लिए इस बहाने का खूब इस्तेमाल करते हैं.
2. फैमली मेंबर की डेथ हो गई है (भले मेंबर बहुत पहले गुजर चुका हो)
परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु का बहाना तो ठीक है. लेकिन समस्या ये है कि आपको याद रहना चाहिए कि पिछली बार आपने किस सदस्य की मौत पर छुट्टी ली थी. पॉपुलर होते हुए भी यही बहाना सबसे ज्यादा कंफ्यूजिंग भी होता है. दादी-नानी जैसे सदस्यों का तो खास ध्यान रखें.
3. इंजेक्शन लगते ही बुखार हो गया
ये थोड़ा कॉम्प्लिकेडट सा बहाना है लेकिन इसका इस्तेमाल भी खूब होता है.
4. घर में कोई नहीं और मां की तबीयत खराब (मन में मां के अच्छे सेहत की भी दुआ)
मां शब्द वैसे तो भारत में काफी इमोशनल मामला है. लेकिन ज्यादातर एम्पलॉई एक अदद छुट्टी के लिए मां की तबीयत का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से करते हैं.
5. मेरी दादी मां गांव में गुजर गई, मुझे तुरंत निकलना होगा
ये वाला बहाना ज्यादातर शाम या रात को ही बताए जाते हैं. बॉस इस इमोशनल मामले में कुछ बोल भी नहीं पाता और आप चुपके से छुट्टी भी ले लेते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब बॉस का कॉल आ जाए तो रोमिंग वाला कॉल लगे. वरना खैर नहीं.
6. ऑफिस आते वक्त अचानक सीढ़ी से गिर गया
ये बहाना तो तीन-चार महीने में आ ही जाता है. बॉस सिर्फ आराम करो, कहने के अलावा कुछ बोल भी नहीं पाता.
7. रास्ते में बाइक/कार खराब हो गई
ये वाला बहाना तो पक्का ही मारा जाता है. आप ऑफिस जाने में लेट हो जाते हैं और फिर घर से बाहर (बैकग्राउंड में थोड़े ट्रैफिक की आवाज के साथ) जाकर बॉस को कॉल करते हैं कि गाड़ी खराब हो गई है. हालांकि इसमे वर्क फ्रॉम होम मिलने का खतरा बना रहता है.
8. क्लाइंट के साथ हूं, बड़ी डील की उम्मीद
कॉर्पोरेट कंपनियों में काम करने वाला हर दूसरा इंसान इस बहाने को मारे बिना रह ही नहीं सकता. बॉस को सिर्फ मैसेज कर दो कि आज सीधे क्लाइंट से मिलने जा रहा हूं. एक बड़ी डील मिलने की उम्मीद है. ये बात अलग है कि वो डील कभी बिजनेस में कंवर्ट नहीं हो पाती.
0 टिप्पणियाँ