Ad Code

Responsive Advertisement

 जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर समेत 5 मेट्रो स्टेशन बंद

 जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर समेत 5 मेट्रो स्टेशन बंद


नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन जारी हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी इन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं। इन स्‍टेशनों पर कोई भी मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेंगी।


दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर बताया कि जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी इन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। ट्रेन वेलकम स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी।


 


मौजपुर हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल की मौत, DCP घायल, धारा-144 लागू



सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के मौजपुर इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पत्थरबाजी में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के रूप में हुई है। वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा के भी घायल होने की खबर है। इस बीच स्थिति को देखते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा-144 लगा दी गई हैं।


जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने दो घरों को आग लगाई



इससे पहले, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है। इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए। अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ