एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, अमूल्य पटनायक की लेंगे जगह
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। उन्हें दिल्ली के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे मौजूदा कमिश्नर अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे। एसएन श्रीवास्तव को हाल ही में दिल्ली दंगों के बाद दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर बनाए गए थे। अमूल्य पटनायक को पिछले महीने ही एक महीने का एक्सटेंशन मिला था।
बता दें कि अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। एसएन श्रीवास्तव 1 मार्च से दिल्ली के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार लेंगे। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा था, लेकिन उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ