Ad Code

Responsive Advertisement

दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ से पूछा 'Do You Love Me', बोल्‍ड लुक में लगाई आग

दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ से पूछा 'Do You Love Me', बोल्‍ड लुक में लगाई आग



मुंबई। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच की केमिस्‍ट्री उनके फैंस को खासी पसंद आती है और अक्‍सर इस जोड़ी को उनके दीवाने साथ देखना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक फैन हैं तो अब हम आपके लिए एक अच्‍छी खबर लाए हैं। फिल्‍म 'बागी 3' (Baaghi 3) में आपको टाइगर के साथ दिशा पाटनी (Tiger Disha) की भी छलक देखने को मिलेगी। दिशा इस फिल्‍म में 'डू यू लव मी' (Song Do You Love Me) गाने में डांस करती दिख रही हैं।


ये गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है। Do You Love Me टाइटल के इस गाने में दिशा बेहद बोल्‍ड और हॉट लुक में नजर आ रही हैं। ये एक डांसिग नगर है, जिसमें दिशा पटानी अपनी जीरो फिगर के साथ डांस करती दिख रही हैं। टाइगर श्रॉफ ने एक दिन पहले ही दिशा के इस गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।



फिल्‍म 'बागी 3' का ये गाना लेबनान के प्रसिद्ध कंपोजर और लेखक रेने बेनडली का है और ये गाना उसी का लाइसेंस्‍ड वर्जन है। रेने 1970 से 80 के दशक के बीच काफी हिट रहे थे और वो अक्‍सर अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ बने बैंड के साथ ही परफॉर्म करते थे। आप भी देखें 'बागी 3' का ये नया गाना।


बागी 3 का ये नया रिलीज गाना निक‍िता गांधी ने गाया है और इसे तनिष्‍क बाग्‍ची ने बनाया है। बता दें कि 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस सीरीज की दूसरी फिल्‍म 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी ही नजर आ चुकी हैं। हालांकि तीसरी फिल्‍म में वह सिर्फ इस गाने में ही नजर आने वाली हैं।


 


#DoYouLoveMe #Baaghi3 #DishaPatani #TigerShroff #टाइगरश्रॉफ #BollywoodNews


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ