Dinesh Lal Yadav, Antara Singh Holi Song 2020: 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' गाना हुआ यूट्यूब पर खूब वायरल
Dinesh lal Yadav And Antara Singh Priyanka Holi Song Video 2020: होली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे प्यार भरे रंगो से हम धूम-धाम से मनाते हैं। होली का त्योहार को और भी खास बनाने के लिए, यूट्यूब पर भोजपुरी जगत के सिंगर दिनेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना रिलीज किया गया है।
इस गाने का नाम रंग 'डलबा तोह देहब हजार गारी' है। इस गाने को रिलीज कुछ ही घंटे पहले किया गया है, और अब तक इसके 31 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। होली के अवसर पर इस वीडियो के जरिए दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे का शानदार डांस देखिए।
#HoliSong #DineshYadav #HoliSong2020 #AntaraSingh #डलबातोहदेहबहजारगारी #BollywoodNews #Bhojpurisong @DineshLalYadav
0 टिप्पणियाँ