Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्‍ली हिंसा: पुलिसवाले की मौत, DCP घायल, आग की चपेट में पेट्रोल पंप

दिल्‍ली हिंसा: पुलिसवाले की मौत, DCP घायल, आग की चपेट में पेट्रोल पंप




दिल्ली: नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन और विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर हिंसा भड़क गई। उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्‍ली के कई इलाकों में भड़की इस हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई। गोकुलपुरी में पत्‍थरबाजी में हेड कांस्‍टेबल की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एसीपी के रीडर रतन लाल (हेड कॉन्टेबल) की मौत हो गई। शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हुए हैं। अमित शर्मा भजनपुरा में हुई हिंसा में घायल हुए हैं। इसके बाद भजनपुरा के एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक कार में आग लगाई जिसके बाद पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया ।


मौके पर जब आग बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उनमें भी तोड़फोड़ कर दी।



दिल्ली पुलिस ने मीडिया के माध्य से लोगों अपील की है, 'नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में इसे बनाए रखने के लिए दिल्ली और खासकर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लोगों से अपील की जाती है। शांति और सद्भाव और किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करना। मीडिया से यह भी अपील की जाती है कि वे किसी भी परेशान करने वाली तस्वीरों को प्रसारित न करें जो स्थिति को और बढ़ा सकती हैं।दिल्ली पुलिस सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। नॉर्थ ईस्ट जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'



दिल्‍ली में 10 इलाकों में धारा 144 लगाई गई। उपराज्‍यपाल और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील की है।


इस बीच नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में रविवार (23 फरवरी) को हुई हिंसा में 4 FIR दर्ज कर ली गई हैं। इन 4 मामलों में से 2 मामले जाफराबाद और मौजपुर के हैं वहीं दयालपुर के 2 मामलों में FIR दर्ज की गई है। बता दें कि 'नागरिकता संशोधन कानून' के खिलाफ हिंसा में 10 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक को मिलाकर कुल 11 लोग घायल हो गए थे। हिंसा में 2 ऑटो रिक्शा, 3 बाइक और 5 गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया था। इस बीच मौजपुर इलाके में हवाई फायरिंग करते एक शख्‍स का वीडियो सामने आया है।


दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर में रविवार को एक ही सड़क पर 'नागरिकता संशोधन कानून' के समर्थक और विरोधी गुट आमने-सामने आ गए थे। रविवार सुबह जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गईं फिर दोपहर को जाफराबाद में पत्थरबाजी होने लगी। मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास भी दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। फिर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को कंट्रोल में किया। रविवार को 'नागरिकता संशोधन कानून' और एनआरसी को लेकर चांदबाग, जाफराबाद, खुरेजी, शाहीन बाग में प्रदर्शन हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ