Ad Code

Responsive Advertisement

Delhi Violence: हिंसा में गई IB कर्मी की जान, मुजफ्फरनगर में कल होगा अंतिम संस्कार

Delhi Violence: हिंसा में गई IB कर्मी की जान, मुजफ्फरनगर में कल होगा अंतिम संस्कार



उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की भी जान चली गई है. पुलिस ने बुधवार को आईबी कर्मी का शव बरामद हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किया जाएगा.


बता दें कि शहीद अंकित शर्मा मुज़फ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे. अंकित शर्मा का उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. एडीएम अमित कुमार ने जानकारी दी कि अंकित शर्मा दिल्ली आईबी में कार्यरत थे. अंकित मंगलवार शाम से लापता थे, उसके पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में कार्यरत हैं.
आईबी कर्मी अंकित की मां ने बयां किया दर्द


अंकित शर्मा के परिवार में मातम का माहौल है. बेटे के जाने की खबर सुनकर अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से बेहद दुखी मां ने आजतक से खास बीतचीत में कहा कि उन्होंने अंकित को घर में ही रुकने के लिए कहा था. मां ने चाय पीने के लिए अंकित को रोकना चाहा लेकिन वह दूसरों को बचाने बाहर चले गए. मां के मुताबिक, उपद्रवियों ने उनके बेटे को घसीटा और मार डाला.


 


नाले में मिली थी आईबी कर्मी की लाश


आईबी कर्मी अंकित शर्मा की लाश हिंसाग्रस्त चांदबाग इलाके में बुधवार को एक नाले में पड़ी हुई मिली थी. बता दें कि दिल्ली में बीते तीन दिन हुई हिंसा के बाद चौथे दिन से हालात काबू में हैं. हालांकि हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़कर 32 पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने 18 FIR दर्ज करके 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ