Ad Code

Responsive Advertisement

VIDEO: शराबी युवक ने दो टायरों पर दौड़ाई कार, और फिर गाड़ी से महिला भी बाहर निकली...

 


VIDEO: शराबी युवक ने दो टायरों पर दौड़ाई कार, और फिर गाड़ी से महिला भी बाहर निकली...



नागौर: राजस्थान के नागौर के डीडवाना में एक शराबी कार चालक की करतूत से इलाके के लोग सहम गए। कई किलोमीटर तक चालक गाड़ी को दो पहियों पर दौड़ता रहा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 


मामले की जानकारी पूरे शहर में आग की तरह फ़ैल गई। कुछ लोगों ने कार चालक को पकड़े के लिए उसके पीछे मोटरसाइकिलें भी लगा दी। इतना ही नहीं पुलिस भी कई किलोमीटर तक कार का पीछा करती रही ।


कुछ देर बाद डीडवाना के मेगा हाइवे बाईपास के नजदीक रहमान गेट पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को पकड़ा। कार चालक के पकड़ में आते ही पुलिस और वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। 


दरअसल शराबी कार चालक के साथ गाड़ी में से एक महिला भी निकली। पुलिस द्वारा शराबी चालक और उसके साथ बैठी महिला को थाने लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि महिला लाडनूं उपखण्ड के सींवा गांव की निवासी है।


महिला ने कार चालक पर आरोप लगाया कि विधवा पेंशन के नाम पर वो उसे बहला फुसलाकर ले जा रहा था, लेकिन विरोध करने पर लोगों ने उसे घेर लिया। इसी दौरान लोगों ने गाड़ी की हवा निकाल दी और उसने गाड़ी इसी हालत में दौड़ा दी। वो गाड़ी चलाता रहा और गाड़ी के दो टायर निकल गए और रिम भी टूट गई। गिरफ्तारी के बाद भी शराबी चालक थाने में जमकर नौटंकी करता रहा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ