सूरजपुर थाने की पुलिस ने लूट व चोरी करने वाले दो शातिर लुटरे/चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
नोएडा । आज दिनांक 31.01.2020 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर साकीपुर गोल चक्कर से चैकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्त 1.अजय पुत्र बृह्मपाल निवासी गांव साकीपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर 2. लोकेश उर्फ पेरी पुत्र गिरराज निवासी- गांव तिलपता शिव मन्दिर वाली गली व हालपता- मनोज का मकान गांव साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल तथा फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है। अभियुक्तो ने मोटर साईकिल एफजैड पर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर तिलपता चैक के पास व आम्रपाली ग्रांड सोसायटी के पास सर्विस रोड पर लूट की घटनाओ को अंजाम दिया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1.अजय पुत्र बृह्मपाल निवासी गांव साकीपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
2.लोकेश उर्फ पेरी पुत्र गिरराज निवासी- गांव तिलपता शिव मन्दिर वाली गली व हालपता- मनोज का मकान गांव साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु.अ.स. 1600/2019धारा 392 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर ।
मु.अ.स. 95/2020 धारा 392/411भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
मु.अ.स. 104/2020 धारा 414/482 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर ।
मु.अ.स. 666/19 धारा 392/482/120बी थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर (अजय)
बरामदगी-
1.मो0सा0 एक मो0सा कम्पनी यामाहा एफ.जेड यूपी 14 डीएन 6012(घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साईकिल) व एक फर्जी नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु.अ.स. 1600/2019 धारा 392 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
2.नगद 5200 रुपये सम्बन्धित मु.अ.स. 95/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
0 टिप्पणियाँ