राजस्थान में हुई चोरी का बरेली में हुआ खुलासा, 8 लाख के मोबाइल सहित जीजा-साले गिरफ्तार
बरेली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 39 एंड्राइड मोबाइल के साथ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मोबाइलों की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। मोबाइल चोरी का ये गैंग इमरान अपने बहनोई के साथ मिलकर चलाता है। मोबाइल शोरूम में चोरी के बाद सलीम अपने साले के पास चोरी के मोबाइल छिपाकर रखता था, फिर वहीं से चोरी के मोबाइल को कम कीमत पर देहात क्षेत्र में बेचने का काम किया जाता था।
पुलिस अफसरों के सामने रखे ये मोबाइल राजस्थान के दौसा जिले के शोरूम से चोरी के हैं। बारादरी पुलिस ने सेटेलाइट बस स्टैंड के पास से शाहजहांपुर के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की अभियुक्त आरिफ और इमरान ने बीती 22 दिसम्बर को राजस्थान के दौसा जिले में सलीम और एक अन्य व्यक्ति के साथ मोबाइल शो रूम में चोरी की थी।
मजदूरी की आड़ में ऑपरेट हो रहा गैंग
उन्होंने बताया कि सलीम शाहजहांपुर निवासी है और वो राजस्थान में मजदूरों को मजदूरी के लिए ले जाता है, जिसकी आड़ में ये गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। उन्होंने बताया की ये लोग इन मोबाइल को ग्रामीण इलाको में बेच देते हैं। पुलिस ने आरिफ और इमरान को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन गिरोह का सरगना सलीम फरार है जबकि और सरदार नामक एक युवक अभी जेल से जमानत पर बाहर आया है।
शाहजहांपुर निवासी इमरान और आरिफ इन दोनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस अफसरों का मानना है कि इनके गिरोह के बाकी सदस्यों के पकड़े जाने के बाद अन्य वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ