प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग के द्वारा आयोजित किया गया शिविर, 93 लोगों का कराया गया पंजीकरण
सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में श्रम विभाग के अधिकारी गण लगातार शिविरों का आयोजन कर रहे हैं ताकि सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच सके।
इस कड़ी में आज श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम- अली अहमद पुर उर्फ गड़ी जेवर, मंगरोली जेवर में श्रम विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना के अन्तर्गत कैम्प लगाया गया, जिसमें असंगठित क्षेत्र के 93 श्रमिकों का पंजीयन व एक व्यापारी का पंजियन nps में आज दिनांक 27.01.2020 को कराया गया। आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी गई। दोनों योजनाओं के संबंध में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार परख रूप से उपस्थित जनसमूह को जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि अधिक से अधिक जनमानस सरकार की इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। यह जानकारी उप श्रम आयुक्त पीके सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी पूरे जनपद में इसी प्रकार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ