Ad Code

Responsive Advertisement

फिल्म 'मलंग (Malang)' का नया सॉन्ग 'फिर ना मिलें कभी' रिलीज हो ... मलंग का गाना हुआ रिलीज; 'फिर ना मिलें कभी' 

फिल्म 'मलंग (Malang)' का नया सॉन्ग 'फिर ना मिलें कभी' रिलीज हो ... मलंग का गाना हुआ रिलीज; 'फिर ना मिलें कभी' 



बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फ़िल्म "मलंग" शुरू से ही सुर्खियों में बनी हुई है. इस फ़िल्म में हर तरफ़ सिर्फ आदित्य और दिशा की केमिस्ट्री की बात हो रही है. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. जिसको दर्शकों ने ख़ूब पसंद भी किया. इतना ही नहीं फ़िल्म "मलंग" के तीन गाने पहले ही रिलीज़ कर दिए गए है. अब इस फ़िल्म का चौथा सॉन्ग भी  है फ़िल्म "मलंग" के तीसरे सॉन्ग में "हमराह" में प्यार और एडवेंचर दिखाने के बाद अब मेकर्स ने फ़िल्म का नया सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है. इस सॉन्ग के बोल है "हम फिर ना मिले कभी" आपको बता दे कि सॉन्ग को अंकित तिवारी ने गाया है. इतना ही नहीं इस फ़िल्म के लिरिक्स प्रिंस दुबे ने लिखे है. 
 
इस नए गाने के शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर के एक डायलाग से होती है. आपको बता दे कि इस गाने के शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर बोलते है. कि "रिश्तों के टूटने का दर्द सहा है मैंने इसलिए हमेशा रिश्तों से दूर भागता रहता हूं. दर्द सहने से बेहतर रिश्ते बनाओ ही नहीं" इस डायलाग के बाद फिर सॉन्ग शुरू होता है. आपको बता दे कि यह एक सैड सॉन्ग है और इस सॉन्ग में आदित्य रॉय कपूर का दर्द बिल्कुल साफ़ झलकता है. "मलंग" के इस सॉन्ग में दिशा पटानी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है. अंकित तिवारी की आवाज़ में साफ़ साफ़ दर्द झलक रहा है. फ़िल्म "मलंग" 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ