फर्रूखाबाद में सिरफिरे ने 16 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस पर की फायरिंग, 1ग्रामीण को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक घर में कई लोगों को बंधक बना लिया गया है. पुलिस के मुताबिक बंधकों में 15 बच्चों के अलावा कई महिलाएं शामिल हैं. बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच चुके हैं |
जिस शख्स ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया है, वो घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग भीकर रहा है. इसीलिए पुलिस सीधे अंदर घुसने से बच रही है l
बताया जा रहा है कि एक शख्स ने सभी बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया है. इस ऑपरेशन में पुलिस के कई जवान शामिल थे, लेकिन बंधकों को नहीं छुड़ाया जा सका. जिसके बाद अब कमांडो ऑपरेशन की तैयारी भी मुमकिन है. कहा जा रहा है कि ये ऑपरेशन कई घंटों से जारी है. इस बात का खयाल रखा जा रहा है कि बच्चों और महिलाओं को कोई नुकसान न पहुंचे |
0 टिप्पणियाँ