Ad Code

Responsive Advertisement

निर्भया केस: लगभग पूरी फांसी की तैयारियां, कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ पहुंचे पवन जल्लाद


निर्भया केस: लगभग पूरी फांसी की तैयारियां, कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ पहुंचे पवन जल्लाद



निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को 1 फरवरी की तय तारीख पर फांसी चढ़ाने के लिए मेरठ जेल से पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया। इसके साथ ही कल यानि शुक्रवार को पवन जल्लाद तिहाड़ में फांसी का डमी ट्रायल भी करेंगे। वहीं यह खबर सुनकर तिहाड़ जेल में निर्भया के हत्‍यारों की धड़कनें तेज हो गई होंगी। हो भी क्‍यों न, उन्‍हें फंदे पर लटकाने के लिए जल्‍लाद तिहाड़ जेल जो पहुंच गया है। 1 फरवरी को चारों दोषियों को फंदे पर लटकाने से पहले पवन जल्‍लाद तिहाड़ जेल में डमी फांसी देने का ट्रायल करेगा और इससे निर्भया के दोषियों के प्राण सूख जाएंगे इस दौरान वो एक दिन पहले ही अपने हश्र के बारे में सोचकर डर जाएंगे।
उधर, निर्भया के हत्‍यारों की क्‍यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी। पांच जजों जस्टिस एन वी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन फली नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने चैंबर में सुनवाई कर क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले मुकेश और विनय की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर चुका है। अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के बाद अब केवल एक दोषी पवन के पास क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने का विकल्प रह गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ