नासिक बस और ऑटो-रिक्शा में टक्कर, 25 की मौत, 32 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और बस के बीच भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन पास के एक कुएं में जा गिरे।पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में करीब 18 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मंगलवार शाम को मालेगांव-देवला रोड पर मेसी फाटा पर हुआ।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं।
तेज रफ्तार से आ रही राज्य परिवहन की बस ऑटो रिक्शा से जा टकराई। घायलों में अधिकतर बस यात्री ही हैं। अधिकारियों को कड़ी मशक्कत के बाद शवों व घायलों को कुएं में से निकाला। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस ऑटो रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा बस के साथ काफी दूर तक खिंचता चला गया और दोनों वाहन कुएं में गिर गए। नासिक ग्रामीण की एसपी आरती सिंह ने कहा, 'कम से कम 20 शवों को अभी तक कुएं से निकाला जा चुका है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।' उन्होंने कहा, 'हम पंप लगाकर कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि कीचड़ में कहीं और लोग तो नहीं फंसे हुए हैं।'
महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम की बस नासिक से कल्याण जा रही थी जबकि ऑटो रिक्शा सामने से आ रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय टीम की मदद से राहत कार्य चलाया जा रहा है।
बस ड्राइवर को बताया जिम्मेदार
पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से निकाला जा चुका है। हालांकि एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा है कि प्रथम दृष्ट्या ड्राइवर इस हादसे का जिम्मेदार है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि मरने वालों में बस ड्राइवर पी एस बाचव भी शामिल है या नहीं।
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री व एमएसआरटीसी चेयरमैन अनिल परब ने दुर्घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है और साथ ही मृतकों के परिजनों को 10—10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी प्रशासन उठाएगा।
0 टिप्पणियाँ