लखनऊ: PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार, CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप
नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ लखनऊ में भड़की हिंसा मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों सदस्यों पर लखनऊ में हिंसक भड़काने का आरोप है। तीनों की गिरफ्तारी हसनगंज थाना क्षेत्र से हुई है।
गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों के नाम शकीलुर्रहमान, शबी खान और अरशद हैं। आरोपी लखनऊ में रहकर पीएफआई के लिए काम करते हैं। लखनऊ में बीते साल 19 दिसंबर को हिंसा भड़की थी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का हाथ बताया जा रहा है। जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक, पीएफआई ने प्रदर्शन के दौरान करीब 130 करोड़ रुपये इकट्ठा किए और इनका इस्तेमाल प्रदर्शन के दौरान किया गया। हालांकि, ईडी के दावों को पीएफआई ने खारिज कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ