जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए प्रशासन ने शत प्रतिशत भूमि का यमुना प्राधिकरण को दिलाया कब्जा
जिलाधिकारी बी एन सिंह की मौजूदगी में हुई ऐतिहासिक प्रक्रिया पूरी गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह की मौजूदगी सोमवार को प्रशासन ने जेवर एयरपोर्ट के लिए शेष भूमि को अधिग्रहित करके यमुना प्राधिकरण को कब्जा दे दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जनपद के लिए ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के रूप में सिद्ध होगा। जनपद गौतमबुद्धनगर का आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद असीमित विकास होगा, जिसका संपूर्ण लाभ समस्त जनपद वासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल 7 माह में 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करते हुए प्राधिकरण को कब्जा दिलाया गया है। आज जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर ने जेवर हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित भूमि का आखिरी पार्सल यमुना प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया है। पहले चरण में कुल 1334 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की गई।
पहला चरण 6 अगस्त 2019 को हस्तांतरित किया गया। और आज जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित होने वाली कुल 1334 हेक्टेयर भूमि का अन्तिम चरण भी पूरा हो गया। सात महीनों में 3000 करोड़ से अधिक की धनराशि स्थानांतरित हुई। उन्होंने कहा कि अब तक कोई शिकायत नहीं थी। सभी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई थी। लेकिन आज की घटना के लिए जब कुछ असंतुष्ट तत्व जो पहले से ही उच्च न्यायालय में अपना मामला लड़ रहे हैं आज उनके द्वारा पथराव का सहारा लिया गया, जिसमें एसडीएम जेवर को भी चोट लगी है। लेकिन तभी पथराव के दौरान सभी ग्रामीण प्रशासन के समर्थन में मौके पर आ गए और सभी स्थानांतरण कार्य शांतिपूर्वक हुआ। पूरे समाज ने इस परियोजना का समर्थन किया। पथराव की घटना में कानून अपना कार्य करेगा। यह सब सरकार, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, कमिश्नर, रेवेन्यू डिपार्टमेंट और जिले के ट्रेजरी, यमुना अथॉरिटी अधिकारियों और सभी जाति, पंथ और धर्म के स्थानीय लोगों सहित समाज के सभी हितधारकों के समर्थन के कारण हुआ। लेकिन इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए विशेष ध्यान से यह संभव हो पाया है।
सीएस, अध्यक्ष बीओआर, पीएस सिविल एविएशन, एसीएस रेवेन्यू, एसीएस फाइनेंस, कमिश्नर मेरठ द्वारा सक्षम और सुसंगत मार्गदर्शन ने इस अधिग्रहण प्रक्रिया को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया। पुनर्वास के संबंध में कुछ समस्याएं बनी हुई हैं जिन्हें उचित समय में सुलझा लिया गया है। उन्होंने सभी स्थानीय किसानों एवं परिवारों का आह्वान करते हुए कहा कि यह देश का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट उनके सहयोग से जेवर में स्थापित होने जा रहा है और इस प्रोजेक्ट को बनाने तथा उसकी स्थापना में सभी स्थानीय किसानों एवं परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके द्वारा स्वेच्छा एवं सहर्ष अपनी भूमि को जिला प्रशासन को निर्धारित समय अवधि के भीतर उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है। किसानों के सहयोग को जेवर एयरपोर्ट की स्थापना में हमेशा याद रखा जाएगा। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित किसान परिवारों एवं जनपद वासियों को बधाई दी है। इस मौके पर एडीएम भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, एसडीएम जेवर गुंजा सिंह, एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी, जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और यमुना प्राधिकरण के अलावा पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
0 टिप्पणियाँ