जनपद की देसी मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर मॉडल शॉप एवं भांग के ठेके की दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 25 जनवरी 2020 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद गौतमबद्धनगर में वर्ष 2020-21 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर मॉडल शाॅप एवं भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन 28 जनवरी 2020 से प्रारम्भ होगा। सर्वप्रथम वर्ष 2019-20 में व्यवस्थित एवं नवीनीकरण के लिए आर्ह पायी गई दुकानों के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र 28 जनवरी 2020 पूर्वान्ह 11 बजे से 3 फरवरी 2020 पूर्वान्ह 11 बजे तक ई-लाटरी पोर्टल www.upexciseelottery.gov.in पर ऑनलाईन आंमत्रित किये जाते है।
ऑनलाईन नवीनीकरण के पश्चात् जनपद की अवशेष मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से तीन चरणों में दिनांक 18 फरवरी 2020, 12 मार्च 2020 एवं 24 मार्च 2020 से किया जायेगा। जनपद की मदिरा एवं भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों के नवीनीकरण एवं अवशेष दुकानों को ई-लाटरी क माध्यम से प्राप्त करने हेतु इच्छुक एवं अर्ह आवेदक जनपद की दुकानों की सूची, अन्य आवश्यक विवरण शर्तों जनपद की वेवसाईट gbnagar.nic.in , विभागीय वेबसाईट www.oldupexcise.in तथा ई-लाटरी पोर्टल www.upexciseelottery.gov.in पर देखी जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ