ग्रेटर नोएडा (GREATER NOIDA ) का रहने वाला है हमलावर गोपाल (GOPAL) , फायरिंग से पहले FB पर था LIVE
दिल्ली के जामिया नगर में गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. गुरुवार को तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स गोपाल है और वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है.आरोपी शख्स जो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को रामभक्त गोपाल लिखता है.
गोली चलाने वाला गोपाल जामिया का स्टूडेंट नहीं है. फायरिंग से पहले गोपाल कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ था. इससे पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, 'शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया.' फिलहाल, गोपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक गोपाल ने फायरिंग शुरू कर दी.
जामिया इलाके के पास गोपाल की फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया. उसकी ये फोटो भी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है घायल शादाब को बैरिकेंड्स पर चढ़कर होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. फिलहाल घायल छात्र को एम्स भेज दिया गया है.
यह घटना आज गुरुवार दोपहर की है. एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली. मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी फिर भी आरोपी गोपाल ने फायरिंग कर दी.
0 टिप्पणियाँ