गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधी गिरफ्तार व कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद ।
नोएडा । पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार चोरो/लूटेरो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे निरन्तर अभियान एंव श्रीमान पुलिस उपायुक्त व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के कुशल निर्देशन में थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 29.01.2020 को दौराने चैकिंग बहलोलपुर गेट से करीब 5 मीटर दूरी से एक शातिर अपराधी 1.सोनू शर्मा पुत्र विजय शर्मा 2. सोनू सिंह पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया जो थाना हाजा क्षेत्र में घटना करने की फिराक में थे ।
जिनके कब्जे से दो अदद चाकू नाजायज बरामद हुए। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 68/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0 69 /20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है गिरफ्तारी व बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
• सोनू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी म0नं0 512 मकान नरेश पण्डित आजाद विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद मूल पता ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जिला हापुड
• सोनू शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी कविता पैलेस के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद मूल पता ग्राम चिंगरिया थाना गुन्नौर जिला सम्भल
बरामदगी का विवरणः-
• दो अदद चाकू नाजायज बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि अरुण कुमार वर्मा
• का0 802 संजय ,थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर
0 टिप्पणियाँ