Ad Code

Responsive Advertisement

फ़िल्म 'मैदान' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़


फ़िल्म 'मैदान' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फ़िल्म "मैदान" से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चूका है। फैंस के बीच इस फ़िल्म को बहुत ज्यादा उत्साह था, और फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आपको बता दे कि इस फ़िल्म अजय देवगन भारतीय फुटबॉल के महान कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। इस फ़िल्म से अजय का लुक रिलीज़ कर दिया गया है ।



फ़िल्म "मैदान" के पोस्टर में अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है। इस लुक में अजय देवगन छोटे बाल और बड़ी मूछे दिखाई दे रही है। इस लुक में अजय देवगन काफी ज्यादा अच्छे लग रहे है रिलीज़ किये गए पोस्टर में अजय देवगन अपनी फुटबॉल टीम के साथ खड़े है और बहुत बारिश भी हो रही है। जहाँ दूसरे पोस्टर की बात करे तो उसमे अजय देवगन के हाथ में एक बैग है और छाता है, और वह एक फुटबॉल को लात मारते नज़र आ रहे है। और अजय देवगन  चेहरे पर बड़ी मुस्कान है।  इस फिल्म से अजय  अपने लुक पोस्टर को ट्वीटर करते  हुए लिखा कि "बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफ़ी है" इन दोनों ही पोस्टर  पहले  झलकियाँ दिखाई देंगी फ़िल्म मैदान को अमित शर्मा डायरेक्ट कर है।  अजय देवगन को अलावा बोनी कपूर,आकाश चावला,अरुणवा जॉय सेनगुप्ता प्रॉड्यूस कर रह है। अजय देवगन की फ़िल्म मैदान 27 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में नज़र आयेंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ