Ad Code

Responsive Advertisement

दादरी ब्लाक के अंतर्गत गांव उपलारसी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

 


 


दादरी ब्लाक के अंतर्गत गांव उपलारसी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न



नोएडा । आज दिनांक 30 जनवरी २०२० को ग्राम उपलारसी, जारचा  में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा बच्चों को अच्छे संस्कार देने के विषय में बताया तथा समाज में  महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के विषय में चर्चा की गई तथा बताया कि समाज में  व्याप्त अपराधों में कमी के लिये प्रत्येक वर्ग को अपने कर्तव्यो के प्रति  जागरूक होना होगा तथा अपने बच्चो में अच्छे संस्कार देने होंगे तथा अपने बच्चो से इस विषय पर  चर्चा  भी करनी होगी  जिससे बच्चों को अच्छे व गलत  फर्क मालूम हो। इसके साथ  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि  संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में राकेश कुमार जयंत तहसीलदार दादरी जिनके सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक बालचंद नागर , राजवीर सिंह अकेला , सुरेश चंद शर्मा के साथ ग्राम प्रधान  राकेश तथा  राजवीर लेखपाल दादरी के अतिरिक्त ग्रामीण जनता पुरुष महिलाएं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा मंचासीन से अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया, जिसमें विधि अनुसार परामर्श दिया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ