Ad Code

Responsive Advertisement

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश,कब्ज़े से चोरी की गाड़ी व चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया

 


थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश,कब्ज़े से चोरी की गाड़ी व चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया



 



 पुलिस के अनुसार,दिनांक 29-12-2019 की रात्रि में थाना एक्सप्रेस वे में नियुक्त उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी व उ0नि0 श्री मितेंद्र सिंह हमराही फोर्स के साथ रात्रि गश्त में मामूर थे । जब यह पुलिस दल गश्त करता हुआ यमुना पुश्ता रोड, असगरपुर तिराहे पर पहुंचा तो मुखबिर ने सूचना दी कि चोरों का एक गिरोह  सेक्टर 126 , पुश्ता रोड के नीचे , यमुना डूब क्षेत्र की एक कोठरी में मौजूद है । यह चोर नोएडा शहर से चोरी करके आये हैं तथा अब किसी फार्म हाउस में चोरी करने की योजना बना रहे हैं।


           इस सूचना पर उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी ने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही अन्य पीसीआर के पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया। 


          सभी पुलिस वाले मय मुखबिर के साथ यमुना डूब क्षेत्र में बताई गई कोठरी पर पहुंचे ।  
कोठरी में अभियुक्तगण गिरजाशंकर, जितेंद्र, पीतांबर, इमरान, नईम, राहुल शर्मा , सोनू , दीपू तथा नवीन मौजूद मिले जो किसी फार्म हाउस में चोरी की योजना बना रहे थे ।सभी अभियुक्तों की मौके पर ही गिरफ्तारी की गई।



          गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण के कब्जे से बीती रात्रि में ही सेक्टर 122 से चोरी किये हुए तांबे के तार के 7 बंडल व सेक्टर 137 स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी किये हुए एक कट्टे में भरे तांबे के पाइप के टुकड़े , 3 कट्टे में भरे लोहे की सरिये के टुकड़े, चोरी का एक ऑटो-रिक्शा, किराए की इंडिका कार, तार कटर व 2 चाकू भी मिले। उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी की तहरीर पर इस घटना के संबंध में थाना एक्सप्रेस वे पर *मु0अ0सं0 418/2019 धारा 401/411/414 भा0द0वि0*  , *मु0अ0सं0 419/2019 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम गिरिजाशंकर* ,  *मु0अ0सं0 420/2019 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम जितेन्द्र*  अभियोग पंजीकृत हुए। 


 *अभियुक्तों की कार्यशैली*
 
          गिरोह के सदस्य गिरिजाशंकर व राहुल ने पुलिस द्वारा बरामद ऑटो रिक्शा DL 1 RV 7717 को थाना लाजपत नगर, दिल्ली क्षेत्र से जलाई माह में चोरी किया था। अभियुक्त गण के कब्जे से बरामद इंडिका कार रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 16 DT 0067 को गिरोह के सदस्य सदरपुर,  sector-45 में रहने वाले बृजेश नाम के एक व्यक्ति से  प्रति रात्रि 1 हजार रुपये के हिसाब से किराए पर ले लिया करते थे। यह गिरोह इन दोनों वाहनों में बैठकर रात्रि के समय यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में चल रही ऐसी कंस्ट्रक्शन साईटों व बन्द गोदामों से चोरी करता था जहाँ चौकीदार या सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं होते थे। गिरोह में शामिल अभियुक्त इमरान की ग्राम बरौला, सेक्टर 49, नोएडा  में तथा अभियुक्त नईम की ग्राम नगली वाजिदपुर, सेक्टर 134, नोएडा में कबाड़ की दुकानें हैं । इन कबाड़ की दुकानों की आड़ में यह गिरोह चोरी के माल को खपा देता था ।


 *गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण*


*1*. गिरिजा शंकर पुत्र तेजराम निवासी बल्लाकोट, थाना सीबीगंज, बरेली हाल पता ग्राम इलाहाबांस, थाना फेस-2, नोएडा।


 *2*. जितेंद्र पुत्र लाखन निवासी ग्राम मतवाली, थाना पटवाई,  जिला रामपुर हाल पता ग्राम असगरपुर, थाना एक्सप्रेस वे, नोएडा।


*3*. पीतांबर पुत्र फकीर चंद निवासी ग्राम मतवाली, थाना पटवाई, जिला रामपुर हाल पता ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर 49, नोएडा ।


*4*. इमरान पुत्र इमामुद्दीन निवासी बरौला, थाना सेक्टर 49, नोएडा।


*5*. नईम पुत्र अमन निवासी फरीदनगर,  थाना भोजपुर,  जिला गाजियाबाद हाल पता ग्राम नगली बाजिदपुर, हुकुम सिंह का मकान, थाना एक्सप्रेस वे, नोएडा।


*6*. राहुल शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी ग्राम असगरपुर, थाना एक्सप्रेस वे , नोएडा ।


*7*. सोनू पुत्र बबलू निवासी ग्राम नहरी , थाना नैरनी ,जिला बांदा हाल पता कर्मवीर का मकान , ग्राम इलाहाबांस, थाना फेस-2, नोएडा ।


*8*. दीपू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम इलाहाबांस, थाना फेस टू,  नोएडा।


*9*. नवीन पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम दल्लूपुरा, थाना नॉलेज पार्क, जिला गौतम बुध्द नगर


 



*अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरण*


*1*. एक ऑटो रिक्शा पंजीकरण संख्या DL 1 RV 7717 (थाना लाजपत नगर, दिल्ली से चोरी) 


*2*. एक इंडिका कार पंजीकरण संख्या UP 16 DT 0067 


*3*. तांबे के तारों के 7 बंडल वजन करीब 175 किलोग्राम 


*4*. तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए लोहे के सरियों के छोटे-छोटे टुकड़े वजन करीब 150 किलोग्राम 


*5*. एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए ताबे के पाइप के टुकड़े 


*6*. एक तार कटर 


*7*. दो नाजायज चाकू (अभियुक्त गण गिरिजाशंकर वे जितेंद्र से बरामद)


*अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास*


*1*. मु0अ0सं0 181/2017 धारा 41/102  दंड प्रक्रिया संहिता व 411/414/ 482 भा0 दं0 वि0, थाना एक्सप्रेस वे (विरुद्ध अभियुक्त गिरिजाशंकर) 
*2*. मु0अ0सं0 260/2019 धारा 379 भा0 दं0 वि0, थाना लाजपत नगर, दिल्ली (विरुद्ध गिरिजाशंकर व राहुल शर्मा)
*3*. मु0अ0सं0 धारा 401 411 414 भा0 दं0 वि0,  थाना एक्सप्रेस वे (विरुद्ध समस्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण)
*4*. मु0अ0सं0 419/2019 धारा 4/25 शस्त्र अधि0, थाना एक्सप्रेस वे (विरुद्ध गिरिजाशंकर)
*5*. मु0अ0सं0 420/2019 धारा 4/25 शस्त्र अधि0,  थाना एक्सप्रेस वे (विरुद्ध जितेंद्र)



*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*


1. उपनिरीक्षक श्री अंकुर चौधरी 
2. उपनिरीक्षक श्री मितेंद्र सिंह 
3. उपनिरीक्षक श्री किशोर कुमार 
4. मुख्य आरक्षी 999 सतेंद्र सिंह 
5. मुख्य आरक्षी 958 राजकुमार 
6. आरक्षी 2636 कपिल कुमार 7. आरक्षी 2614 ललित कुमार 8. आरक्षी 317 दीपक  कुमार
9. आरक्षी 313 अनिल कुमार 10. आरक्षी 318 संदीप कुमार
तैनाती थाना एक्सप्रेस वे, जनपद गौतम बुद्ध नगर ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ