Ad Code

Responsive Advertisement

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा बिश्नौली गेट के पास लोगो के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्ड से पैसा निकालकर चोरी करने वाले  दो चोर को किया गिरफ्तार।

 


थाना बादलपुर पुलिस द्वारा बिश्नौली गेट के पास लोगो के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्ड से पैसा निकालकर चोरी करने वाले  दो चोर को किया गिरफ्तार।



नोएडा । लोगो के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम से पैसा निकालकर चोरी करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 87500 रूपये नगद , 03 एटीएम कार्ड व 01 कार स्विफ्ट डिजायर बरामद।*


दिनांक 29.12.2019  को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा बिश्नौली गेट के पास लोगो के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्ड से पैसा निकालकर चोरी करने वाले  दो नफर अभि0गण 1. शाकिर पुत्र अलीसेर नि0 ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा 2. अजरुद्दीन पुत्र आशु  नि0 ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 453/19 धारा 420/379/411 भादवि थाना बादलपुर से सम्बन्धित 75000 रूपये तथा दि0 28.12.2019 को दादरी में एक व्यक्ति से बदला गया  एटीएम कार्ड व उससे निकाले गये 14500 रूपये में से बचे 12500 रूपये तथा  अन्य घटनाओं से सम्बन्धित बदले गये 03 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुए । बरामदगी के संबंध मे थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 455/19 धारा 414 भादवि  बनाम शाकिर व अजरूद्दीन उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । 



अपराध करने का तरीका



गिरफ्तारशुदा अभि0गण शाकिर व अजरूद्दीन उपरोक्त द्वारा एनसीआर क्षेत्र मे एटीएम में खड़े होकर पैसा निकालने के लिए आने वाले व्यक्तियो के पीछे से पीन नम्बर देखकर धोखाधड़ी करके उनका एटीएम कार्ड अपने पास के एटीएम कार्ड से बदलकर बदले गये एटीएम कार्ड से पैसे निकालकर व शापिंग करके अवैध तरीके से धन अर्जित करते है ।  


नाम पता  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. शाकिर पुत्र अलीसेर नि0 ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा 
2. अजरुद्दीन पुत्र आशु  नि0 ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा


*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0 453/19 धारा 379/420/411 भादवि  बनाम शाकिर व अजरूद्दीन उपरोक्त
2. मु0अ0स0 455/19 धारा 414 भादवि  बनाम शाकिर व अजरूद्दीन उपरोक्त


बरामदगी का विवरण



1. मु0अ0सं0 453/19 धारा 420/379/411 भादवि से सम्बन्धित 75000  रूपये नगद
2. दादरी में बदला गया  एटीएम कार्ड तथा उससे निकाले गये 12500 रूपये नगद
3. अन्य घटनाओं से सम्बन्धित 03 एटीएंम कार्ड
4. घटनाओं में प्रयुक्त की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ