प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सयुक्त रूप डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होगा सम्मान समारोह।
इस माह जनपद के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों व कर्मचारियों का कलैक्ट्रेट सभागार में सुयक्त रूप से सम्मान समारोह की शुरूआत।
नोएडा । जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने आज जनपद मंे नई पहल का आरम्भ करते हुये जनपद के समस्त विभागो में इस माह सेवानिवृत्त हुयेे समस्त अधिकारियांे व कर्मचारियांे का कलैक्ट्रेट सभागार में सयुक्त रूप से सम्मान समारोह आयोजित करते हुये सभी का सम्मान किया गया और सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को आने वाले समय में स्वस्थ बने रहने एवं उनके परिवार की खुशहाली की कामना की गयी। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलने सभी आर्थिक लाभ, पेंशन सुविधा के प्रपत्र उन्हें उपलब्ध करायेे गये तथा अवशेष लाभ के सम्बन्ध मंे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही करते हुये उन्हें अवशेष लाभ उपलब्ध करायेगें।
सयुक्त सम्मान समारोह में अमीन अनिल गुप्ता, सर्वे से बसंत लाल मौर्य, सर्वे लेखपाल कमालुद्दीन, लेखपाल धनेश शर्मा, लेखपाल रनपाल, कानूनगो प्रमोद मलिक, राजकीय निरीक्षक रामौतार सिंह, कैशियर यतन सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रताप सिंह एवं राजपाल सिंह को सम्मानित किया गया और उनकी दीर्घ आयु की कामना की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, दादरी राजीव राॅय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी जेवर एयरपोर्ट अभय कुमार सिंह, तहसीलदारगण तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ